Kedarnath Gold Plating Controversy : केदारनाथ सोना विवाद में नया तूफान आ गया है। उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तुलना शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने राखी सावंत से कर दी है। आनंद स्वरूप ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार को अब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर पर कार्रवाई करनी चाहिए। उनकी जांच होनी चाहिए कि वो किस वजह से इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने शंकराचार्य विवाद को छेड़ते हुए भी कहा कि अभी भी शंकराचार्य विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में जब आपको उसे पद की गरिमा के बारे में नहीं पता तो उस पद पर अपने आप को विराजमान कर इस तरह के बयान बाजी ना करें। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद दिल्ली में केदारनाथ धाम की प्रतिकृति बनाने का विरोध कर रहे हैं तो वहीं केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब होने और घोटाला होने का मामला भी उठा रहे हैं।