उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के एलान के बाद देहरादून मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी दी कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 20 नवंबर को केदारनाथ में मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए कुल 173 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें 7 पोलिंग बूथों पर मतदान तिथि से 2 दिन पहले पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। जबकि 166 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को मतदान से एक दिन पहले रवाना किया जाएगा। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90 हजार 540 मतदाता हैं।