यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित ‘कालका-शिमला रेलवे’ भारतीय रेल के सबसे खूबसूरत और यादगार अनुभवों में से एक है। कालका से शिमला के बीच चलने वाली हेरिटेज टॉय ट्रेन से खूबसूरत वादियों का दीदार करने का रोमांच तब और बढ़ जाता है जब इसका सफर विस्टाडोम कोच से किया जाए। विस्टाडोम कोच की खासियत यह है कि इसमें कांच की छतें और बड़ी-बड़ी खिड़कियां होती हैं, जिससे आप बाहर के खूबसूरत नज़ारों का पूरा आनंद ले सकते हैं। सफर के दौरान आप हरी-भरी वादियां, खूबसूरत घाटियां और घने जंगलों को निहार सकते हैं। जैसे-जैसे ट्रेन ऊंचाई पर चढ़ती जाती है, ठंडी हवाएं और बदलता मौसम इस सफर को और भी यादगार बना देता है। इस यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुखद बनाने के लिए भारतीय रेल ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विस्टाडोम कोच पेश किए हैं। वातानुकूलित कोच में आरामदायक रिक्लाइनर चेयर, वॉटर बॉटल होल्डर, खानपान के लिए फोल्डेबल फूड टेबल, और मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।