Mussoorie Ropeway: Uttarakhand के मसूरी में भट्टा रोपवे पर मॉक ड्रिल कर सभी विभागों ने अपनी तैयारियों को परखा, ताकि अगर बीच रास्ते में रोपवे खराब हो जाए तो सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। इसके लिए तैयारी भी इसी हिसाब से की गई। रोपवे को बीच रास्ते में अटकाया गया। कुछ यात्री भी रोपवे में बैठाए गए, फिर सभी विभाग के जवानों ने एक-एक कर अपनी-अपनी तकनीकों से यात्रियों को बाहर निकाला। रोपवे पर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल विभाग के जवानों ने साहसिक प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों को भी ट्रेनिंग दी गई….