Amit Shah on Fake Video: असम के गुवाहाटी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस को घेरा। शाह ने अपने फर्जी वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस की हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य बीजेपी नेताओं के फर्जी वीडियो बनाए और वायरल कर दिए। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है राजनीति का स्तर एक नए निम्न स्तर पर नजर आ रहा है। शाह के मुताबिक “कांग्रेस इस तरह के झूठ फैला रही है कि बीजेपी संविधान बदलेगी और आरक्षण खत्म करने का काम करेगी। हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखने का काम नहीं करते हैं।“ बता दें कि ‘फर्जी वीडियो’ में तेलंगाना में धार्मिक आधार पर मुसलमानों के लिए आरक्षण समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताने का संकेत देने संबंधी शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर इस तरह दिखाया गया है जैसे कि वो हर तरह का आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर रहे हों। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फर्जी वीडियो’ के सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को एक मई को जांच में शामिल होने को कहा है।