Kalpana Soren: झारखंड में इस बार सियासत वाली लड़ाई सीधे साख से जुड़ी थी…ऐसा इसलिए, क्योंकि लोकसभा चुनाव से कुछ पहले ही प्रदेश के मुखिया Hemant Soren जमीन घोटाले के आरोप में जेल जा चुके थे…ऐसे में कल्पना सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा की डूबती नैया को पार लगाने आ गईं…बेहद कम समय में हेमंत सोरेन की सियासी बागडोर को संभालने उतरीं कल्पना सोरेन ने बड़ी ही संजीदगी से न सिर्फ राजनीतिक विरोधियों को पटखनी दी… बल्कि जीत का सेहरा भी अपने सिर पर सजाया…