Hathras Satsang Stampede : यूपी के हाथरस में दर्दनाक हादसा हुआ। रतिभानपुर में आयोजित स्वयंभू संत भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। इसकी वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। कई लोग बुरी तरह घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा बहुत ऊपर जा सकता है। मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी हैं। हाथरस हादसे में हुई मौतों का मंजर देख लोग सिहर उठे। लाशों के ढेर के बीच लोग अपनों के जिंदा बचे होने की उम्मीद से उन्हें तलाश रहे थे। अस्पताल के अंदर और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मची चीख पुकार किसी का भी कलेजा कंपा देने वाली है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतनी सारी मौतों का जिम्मेदार कौन है?