हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में राहुल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सोनीपत में दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी को अपने हाथों ये जलेबी खिलाईं। राहुल इन जलेबियों के फैन हो गए। उन्हें इसका स्वाद इतना पसंद आया कि उन्होंने एक डिब्बा अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए पैक करवा लिया। राहुल गांधी ने कहा कि अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए। मगर नरेंद्र मोदी ने छोटे दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा रखा है, क्योंकि बैंक इन्हें लोन नहीं देगा, लेकिन अडानी और अंबानी को लोन दे देगा। हालात ऐसे है कि आज हरियाणा में व्यापारियों, कारोबारियों से विदेशों से फोन कर फिरौती मांगी जा रही है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है।