टिहरी जिले का खतलिंग Glacier बेहिसाब ढंग से पिघल रहा है… जिससे भिलंगना नदी और गोमुख अद्गम स्थल से निकलने वाली भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है… नदी में पानी का प्रवाह बढ़ने से एशिया के सबसे बड़े बांध टिहरी डैम की झील का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है… उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक देने ही वाला है… बारिश के बाद नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा… ग्लेशियर पिघलने से नदियां पहले ही उफान पर हैं…ऐसे में अगर जोरदार बारिश होती है… तो देवभूमि के कई इलाकों में जल सैलाब भारी तबाही मचाएगा…