उत्तराखंड में पेड़ों की कटाई अब बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। सीएम आवास रोड पर 200 से ज्यादा पेड़ काटने को लेकर चिंह्नित किया गया है। इसको लेकर पर्यावरणविद् से लेकर आम जन सड़कों पर उतर आया है और पेड़ बचाने के लिए लगातार सरकार को चेताने का काम कर रहा है। स्थानीय लोगों और पर्यावरणविद् का कहना है कि लगातार पेड़ काटने की वजह से पहली बार उत्तराखंड में 42 के पार तापमान गया है। ऐसे में अगर सरकार को अभी नहीं जगाया तो तापमान 50 के पार चला जाएगा।