Rishikesh AIIMS ने एक अनूठी पहले शुरू की है। उत्तराखंड के टिहरी जिले के दूरदराज पहाड़ों में स्थित गांवों तक हवाई रास्ते से ड्रोन के जरिए दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। ऋषिकेश एम्स ने बीपी और शुगर की दवाइयों को पहुंचाने के लिए ड्रोन मेडिकल सेवा शुरू की है। इसके तहत ड्रोन के जरिए दवाइयों की डिलीवरी की जा रही है। ऋषिकेश एम्स का यह कदम ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी गंभीर बीमारियों के खिलाफ लड़ाई करने वाली दवाइयों को दूरदराज वाले गांवों तक पहुंचाएगा। देखिये ये रिपोर्ट…