Diwali 2024: देश में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं और जैसे-जैसे दीवाली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आ रही है मिट्टी की सुगंध। ये सुंगध आती है कुम्हारों के यहां से, सुबह से लेकर शाम तक, चाक के पास बैठकर कुम्हार मिट्टी के दीये और बर्तन बनाने में जुट जाते हैं। इस बीच भोपाल में दिवाली के लिए मिट्टी के दीये और बर्तन बनाए जा रहे हैं लेकिन जितनी मेहनत और लगन से कुम्हार ये दीए बनाते हैं, उतनी कमाई उनकी हो नहीं पाती और हाथ लगती है निराशा। दूसरों के घरों को रोशन करने वाले कुम्हार आज खुद रोशनी को मोहताज होते जा रहे हैं। आलीशान बंगलों पर सजी चाइनीज लड़ियां बेशक लोगों के मन को खूब भाती हों, लेकिन इन बंगलों के नीचे भारतीय परंपरा को निभाते आ रहे कुम्हारों की माटी दबी पड़ी है।