चारधाम में आए श्रद्धालुओं की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक तरफ श्रद्धालु चारधाम में उमड़ी भीड़ से परेशान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ अब जालसाजों और चोरों के आतंक से परेशान हो रहे हैं। जालसाज श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर लूट कर रहे हैं। जालसाजों के फर्जीवाड़े में श्रद्धालु खुद बता रहे हैं कि कैसे उनके साथ लाखों की लूट की गई। ये श्रद्धालु आंध्र प्रदेश से आए हैं। 11 श्रद्धालुओं के इस दल से एक ट्रैवेल एजेंसी ने लाखों रुपए ऐठ लिए। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की तारीख में फर्जीवाड़ा किया। नतीजा ये हुआ कि अब इन श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा पर ही संकट मंडराने लगा है। हालांकि देहरादून पुलिस की तरफ से श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रैवल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।