Pm Modi की आर्थिक सलाहकार परिषद यानी EAC PM की रिपोर्ट के बाद अब पूरे देश में नई बहस छिड़ गई है। ईएसी-पीएम की रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1950 से लेकर 2015 के बीच बहुसंख्यक यानि हिन्दू आबादी में 7.8% गिरावट आई है, जबकि पड़ोसी देश पकिस्तान और बांग्लादेश में बहुसंख्य आबादी में इजाफा हुआ है। हिन्दू आबादी में आई गिरावट को लेकर हरिद्वार के संतों ने चिंता जताई है। हरिद्वार के संतों ने इन आंकड़ों के आधार पर देश भर में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने की मांग की है।