सीएम धामी ने सभी विभागों को 15 जून तक आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करना सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम ने कहा कि एसटीपी प्लांट और पुराने पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बिजली के तारों से कोई घटना घटित न हो। मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया जाए और आपात स्थिति में हेली सेवा के जरिए उनकी मदद की जाए।