Police Memorial Day: देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों के लिए कई बड़े एलान किए। पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास बनाने के लिए आने वाले वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पौष्टिक आहार भत्ते में भी 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने निरीक्षक और उप निरीक्षक को वर्दी भत्ते के रूप में साढ़े 3 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है। प्रदेश सरकार ने सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। घोषणाओं से पहले पुलिस स्मृति दिवस पर देहरादून के पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि इस साल पूरे देश में 216 पुलिस के जवान शहीद हुए हैं, इनमें से चार पुलिसकर्मी उत्तराखंड के भी हैं।