Kedarnath Yatra 2024, Chardham Yatra 2024 : 10 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उत्तराखंड की चारधाम यात्रा आरंभ हो रही है। सुबह 7.15 पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा भी अपने आखिरी पड़ाव गौरीकुंड से निकलकर केदारनाथ धाम पहुंच गई है। मंदिर को सजाने के लिए लगभग 10 टन फूल मंदिर पहुंचे हैं। वहीं, तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचने शुरू हो गए हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ों और खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है। गौरीकुंड और सोनप्रयाग से घोड़ों और खच्चरों पर सवार होकर तीर्थयात्री मंदिर तक यात्रा कर रहे हैं, ताकि मंदिर खुलने के अवसर पर बाबा केदार के दर्शन कर सकें।