Tehri Lake: देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए टिहरी बांध की झील में पुरानी टिहरी शहर को डूबो दिया गया था…. लेकिन अब टिहरी बांध की झील का जलस्तर कम होते ही झील में डूबा पुराना टिहरी शहर नज़र आने लगा है… झील के बीच इमारतें और अवशेष दिखाई देने से टिहरी वासियों में पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं… लोग अब पुराने टिहरी शहर को म्यूजियम बनवाने की मांग कर रहे हैं… झील से सूखने की तस्वीरें चिंताएं बढ़ाने वाली हैं… क्योंकि उत्तराखंड में जल स्रोत तेजी से सूख रहे हैं, जिससे भीषण जल संकट खड़ा हो गया है… क्या है पुराने टिहरी का इतिहास… क्या है इस शहर के बनने और उजड़ने की पूरी कहानी, हमारी इस स्पेशल रिपोर्ट में देखिये…