Rishikesh-Karnprayag Rail Project: कहते हैं मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है। इसे सच कर दिखाया है ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लगे उन तमाम इंजीनियरों ने जिनकी दिन रात मेहनत के बाद रेल विकास निगम ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रेल परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग में सुमेरपुर से नरकोटा के बीच 9.46 किलोमीटर लंबी सुरंग को बीते दिनों आर-पार कर दिया गया है। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की दिन रात मेहनत के बाद बुधवार को रात में करीब 11 बजकर 35 मिनट पर सुमेरपुर से नरकोटा के बीच भूमिगत निकास सुरंग संख्या 13 की खोदाई का काम पूरा कर लिया गया।