देश के सबसे अमीर और नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है। शादी जुलाई में होगी। उससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई। ऐसी सेरेमनी जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया।
अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दिल खोल कर पैसा खर्च किया है। इतना पैसा सिर्फ 3 दिन की सेरेमनी में खर्च हो गया कि ऐसे समारोह में खर्च का 6 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। दिलचस्प ये है कि खर्च का पुराना रिकॉर्ड भी अंबानी परिवार के ही नाम था। मतलब अपना ही पुराना रिकॉर्ड अंबानी फैमिली ने अनंत-राधिका की प्रीवेडिंग सेरेमनी के जरिए तोड़ दिया है।
2018 की बात है, जब मुकेश अंबानी ने अपनी लाड़ली बेटी ईशा की शादी की थी। तब भी हॉलीवु से लेकर बॉलीवुड और दुनिया की तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियों ने ईशा अंबानी की शादी में शिरकत की थी। दावा है कि उस समय ईशा की शादी में अंबानी परिवार ने करीब 800 करोड़ रुपये खर्च किए थे और इस तरह वो देश की सबसे महंगी शादी बन गई थी। ईशा अंबानी ने अपनी शादी में 90 करोड़ रुपए का लहंगा पहना था। ये भी अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड था।
इसके अगले साल ही मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता के साथ हुई। वो शादी भी सुर्खियों में रही और करोड़ों रुपये उसमें खर्च हुए। अब अंबानी परिवार अपने छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से करने जा रहा है। जिसकी प्री वेडिंग सेरेमनी अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में रखी। 1 से 3 मार्च तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ।
3,000 एकड़ में फैले जामनगर के ‘वनतारा’ में फंक्शन और पार्टी का दौर चला। दुनिया भर से 1200 एलीट गेस्ट को बुलाया गया। इसके लिए जामनगर एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए खास तौर पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया। सिंगिंग सेंसेशन रिहाना ने भारत में पहली बार परफॉर्म किया। दावा है कि रिहाना को परफॉर्मेंस के लिए करीब 75 करोड़ रुपये अंबानी ने बतौर फीस में दिए।
जामनगर में सिर्फ प्री-वेडिंग हुई है। शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत-राधिका की इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में ही करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। ये रकम मुकेश अंबानी की नेटवर्थ का सिर्फ 0.1% है।
अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि प्री वेडिंग जब इतनी खर्चीली है। तो अनंत की शादी में मुकेश अंबानी क्या करेंगे?
अनंत मुकेश-नीता के सबसे छोटे बेटे हैं और चहेते भी। जबकि अनंत की जीवनसंगिनी बनने जा रही राधिका मर्चेंट मुकेश के बहुत गहरे दोस्त और नामी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका को मुकेश और नीता बचपन से ही पसंद करते हैं और बेटी की तरह मानते हैं। मतलब अनंत और राधिका दोनों ही मुकेश और नीता की आंखों के तारे हैं। यही वजह है कि मुकेश अंबानी इस शादी में खर्च का कोई हिसाब ही नहीं लगा रहे। वो बस ये चाहते हैं कि ये शादी दुनिया की सबसे यादगार शादी हो।
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में एक से बढ़कर एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम हुए। देश-विदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचीं। दुनियाभर के बड़े-बड़े बिजनेसमैन, बॉलीवुड के सितारे, क्रिकेट की हस्तियां भी पहुंचीं। कोई स्टार ऐसा नहीं बचा जिसे अंबानी ने जामनगर नहीं बुलाया हो।
प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले ही दिन अंबानी परिवार की अन्न सेवा सुर्खियां बन गई थी जब 51 हजार ग्रामीणों को जामनगर में अंबानी परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों से खाना परोसा था। इसके बाद अगले दो दिन तक बड़ी बड़ी हस्तियों का जमघट लगता गया और जैसे जैसे फंक्शन के अंदर की तस्वीरें आती गईं, हर तस्वीर हेडलाइंस बनती गई।
3 दिन का अंबानी फैमिली का फंक्शन अब खत्म हो चुका है और खर्च के हिसाब हर कोई लगा रहा है। एक रिपोर्ट ये भी बताती है कि जामनगर एयरपोर्ट पर 26 फरवरी से तीन मार्च तक कुल 4500 यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान 350 डोमेस्टिक और 86 इंटरनेशनल फ्लाइट्स का मूवमेंट हुआ। इन दिनों में अब तक 164 विदेशी यात्री जामनगर पहुंचे।
मुकेश अंबानी ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के लिए गुजरात के जामनगर को चुना था वो इसलिए क्योंकि अनंत अंबानी की दादी का जन्म जामनगर में ही हुआ था। वहीं से धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने अपने बिजनेस की नींव रखी थी। इसी वजह से अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में ही रखी गई। शादी कहां होगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन प्री-वेडिंग ही इतनी जबर्दस्त रही है तो शादी कितनी शाही होगी इसका अंदाजा लगाकर ही लोगों के होश उड़ रहे हैं।