Bears in Chamoli: चमोली के जोशीमठ स्थित रविग्राम और डाडो क्षेत्र में एक साथ कई भालू देखे गए। इससे लोग दहशत में आ गए हैं। भालुओं का झुंड रविग्राम स्थित एक स्कूल के परिसर के अंदर घुस गया। जोशीमठ नगर क्षेत्र में लोग अब दिन में भी घरों से बाहर निकलने में खतरा महसूस कर रहे हैं।