Uttararkhand के Haldwani में गर्मी के साथ जंगलों में रहने वाले वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए वन विभाग की चुनौती बढ़ गई है। जंगल में वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए वन विभाग टैंकरों के जरिए वाटर होल को भरा करते थे। वहीं, अब वन विभाग सोलर पैनल से चलने वाले पानी का ट्यूबल लगाने जा रहा है, जिससे कि वाटर होल हमेशा पानी से लबालब भरा रहे।