Youtuber Couple Blackmailed Pandit: उत्तराखंड से बड़ा मामला सामने आ रहा है। पंडित को अपने घर बुला उसे दूध में नशे की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया गया और उसके बाद उसकी न्यूड फोटो और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
इसके बाद आरोपियों ने पंडित से फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि वायरल करने की धमकी देते हुए पंडित से 2.57 लाख रुपये और मोबाइल फोन ले लिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कथित यूट्यूबर दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
वार्ड संख्या 14 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस दी गई तहरीर में बताया कि वह शिक्षा विभाग में नौकरी करते थे। रिटायरमेंट के बाद वह पूजा-पाठ का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 17 निवासी बबीता अग्रवाल पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी ने उन्हें घर पर पूजा-पाठ कराने के लिए बुलाया था।
इस दौरान बबीता ने उन्हें दूध पीने को दिया, जिसमें नशे की दवा मिली हुई थी। दूध पीने के बाद वह बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद बबीता और उसके पति वैभव ने उसके कपड़े उतारकर उसे नग्न कर दिया और उसकी फोटो खींची व वीडियो भी बना लिया गया।
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद दोनों उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों ने उसे धमकाकर 2.57 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन ले लिया।
उसने बताया कि आरोपी उसे आए दिन परेशान करने लगे। वह उसकी वीडियो वायरल करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।
एसएसआई विनोद जोशी ने जानकारी दी कि पुलिस ने आरोपी बबीता और वैभव के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है, इसकी भी जांच की जा रही है।
आरोपियों के मोबाइल, लैपटॉप कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी वैभव के खिलाफ इससे पहले भी ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज है।
Rishikesh: गे चैटिंग एप पर हुई थी दोस्ती, दुष्कर्म के बाद नाबालिग की कर दी हत्या