Uttarakhand By Election: उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। दोनों सीटों पर पार्टियों के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और धन-बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
10 जुलाई को बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा में होंगे उपचुनाव (Uttarakhand By Election)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में कांग्रेस विधायक और पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां उन्होंने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को शिकायत पत्र सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 10 जुलाई को बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव होने हैं। भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के साथ ही बाहरी लोगों के माध्यम से चुनाव प्रभावित करने के लिए धन व शराब वितरित कर रही है।
भाजपा नेताओं के वाहनों की नहीं हो रही चेकिंग (Uttarakhand By Election)
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं में भाजपा नेताओं के वाहनों की चेकिंग भी नहीं की जा रही है। इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, रवि बहादुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तमिलनाडु से यात्रियों का दल पहुंचा कार्तिक स्वामी, मुरगन स्वामी के किए दर्शन