India vs Sri Lanka Tour 2024 : भारत का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो चुका है। अब भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान किसी भी वक्त किया जा सकता है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चयनित करने वाली समिति की बैठक का आयोजन मुंबई में किया जाएगा। चयन समिति के सामने एक बड़ा सवाल यह होगा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा के संन्यास के बाद टीम में उनकी जगह कौन लेगा और श्रीलंका दौरे पर वनडे तथा टी20 क्रिकेट के लिए टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी।
हालांकि, टी20 टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी लगभग तय है। टी20 में कप्तानी के वह प्रबल दावेदार हैं। टीम इंडिया के इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जब पहला टी20 मैच खेला जाएगा। तीनों टी20 मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज कोलंबो में खेली जाएगी।
हार्दिक पांड्या केवल टी20 मुकाबले ही खेलेंगे, क्योंकि हार्दिक ने पहले ही वनडे खेलने के लिए मना कर दिया है। हार्दिक के वनडे ना खेलने के निर्णय के बाद वनडे की कमान किसे दी जाएगी, यह भी एक बड़ा सवाल होगा। हाल ही में शुबमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे से टी20 सीरीज जीतकर आई है और शुभमन गिल अच्छे फॉर्म में भी है। अब देखना होगा कि क्या गिल को भारतीय वनडे टीम की कमान दी जा सकती है या फिर केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया जाएगा।
जिम्बाब्वे में 5 युवाओं ने किया था डेब्यू
BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की युवा टीम भेजी थी। इस दौरे पर 5 युवाओं को अपने करियर की शुरुआत की। इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे शामिल हैं। श्रीलंका के खिलाफ इन खिलाड़ियों का चयन होगा या नहीं, इसकी भी चर्चा जोरों पर है।
विवादों में IAS पूजा खेडकर, हो रहे रोज नए-नए खुलासे; जानें पूरा मामला
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो