Swabhaav Swachhata Sanskar Pakhwada 2024: रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार को स्वभाव स्वच्छता संस्कार पखवाड़ा शुरू हुआ। डीएम सौरभ गहरवार बाल्मिकी बस्ती में स्वयं सफाई करने उतरे। वहीं, अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी फावड़ा लेकर बस्ती की सफाई की। इस दौरान बाल विकास विभाग की ओर से बस्ती की महिलाओं को 6 महीने की सेनेट्री पैड किट, टी शर्ट और टोपियां भी वितरित की गईं।
डीएम सौरभ गहरवार की अगुवाई में स्वभाव स्वच्छता संस्कार पखवाड़े का अनोखे अंदाज में आगाज हुआ। डीएम ने अधिकारियों के साथ पर्यावरण मित्रों की बस्ती में सफाई कार्य किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर पूरी बस्ती में सफाई अभियान चलाया। अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्लास्टिक की बोतलें, सिंगल यूज प्लास्टिक सहित घास व खड़पतवार की सफाई कर पर्यावरण मित्रों को धन्यवाद दिया।
अधिकारियों को अपने बीच सफाई करता देखकर बाल्मिकी बस्ती के लोगों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार होगा, जब कोई जिलाधिकारी उनके बीच पहुंचकर उनकी बस्ती में सफाई कर रहा है। डीएम ने अभियान के साथ ही बस्ती का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। बस्ती निवासियों ने बिजली, पेयजय, मंदिर एवं पार्क का सौंदर्यीकरण सहित अन्य मांग व समस्याएं डीएम के समक्ष रखीं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की नई सीएम होंगी आतिशी, आप विधायक दल की बैठक में चुनी गईं नेता
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने एसडीएम रुद्रप्रयाग को बस्ती में जर्जर हालत में पड़े पार्क का सौंदर्यीकरण व लाइटिंग करने के साथ ही फुटपाथ की मरम्मत, नालियों की मरम्मत और पेयजल लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : पीएम के जन्मदिन पर बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना