Diljit Dosanjh Movie Punjab 95: पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इसी साल ‘चमकीला’ फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना की गई। जल्द ही वे फिल्म ‘पंजाब 95’ से एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। हालांकि, रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने काफी कंट्रोवर्सी बटोर ली है।
Punjab 95 पर CBFC ने चलाई कैंची
दरअसल, दिलजीत दोसांझ की फिल्म Punjab 95 पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने कैंची चला दी है। सेंसर बोर्ड ने इसमें 85 कट्स लगवाए हैं, जिसके कारण ये फिल्म खुर्खियों में है। अब सवाल ये उठता है कि इस फिल्म में ऐसा क्या है, जो सेंसर बोर्ड को 85 कट्स लगवाने पड़े।
जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी पर आधारित है Punjab 95
बता दें कि Honey Trehan के डायरेक्शन में बनी Punjab 95 ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने 1984-1994 के बीच पंजाब विद्रोह के दौरान सिख युवाओं के लापता होने और हत्या किए जाने की जांच की थी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने जसवंत सिंह खालड़ा का किरदार निभाया हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को देखने के बाद इसमें 85 कट्स लगाने को कहा है। साथ ही सेंसर बोर्ड इस फिल्म को रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने में भी हिचकिचा रहा है।
फिल्म का नाम भी हुआ चेंज
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ‘पंजाब 95’ पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई हो। इससे पहले भी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में कई बदलाव किए हैं। पहले इस फिल्म का नाम Ghallughara था, लेकिन बोर्ड ने इस फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा था; जिसके बाद इस फिल्म का नाम ‘पंजाब 95’ रखा गया।
Luv Kataria की जान के दुश्मन बने Sai Ketan Rao, देखें वीडियो
खबरें ये भी हैं कि मेकर्स को इस फिल्म को रिलीज करने से रोका जा रहा है, क्योंकि ये फिल्म खालड़ा की मौत पर कई सवाल उठाती है। बता दें कि जसवंत सिंह खालड़ा सितंबर 1995 में कहीं गायब हो गए थे। फिर 10 साल बाद पंजाब पुलिस के छह अधिकारियों को उनकी हत्या का दोषी ठहराया गया था।