Nainital Electricity Crisis: एक तरफ चिलचिलाती गर्मी और दूसरी ओर बढ़ती बिजली की मांग को लेकर आखिरकार ऊर्जा निगम ने शहर के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कर उन्हें अपग्रेड कर दिया है। उसके बावजूद, शहर में बिजली की लगातार कटौती हो रही है। बिजली की कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि बिजली की खपत को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा अपने सभी उपकेंद्रों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर और ग्रामीण खंड के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि करने का काम पूरा कर लिया गया है।
नवीन मिश्रा के मुताबिक, 132 केवी उपकेंद्र काठगोदाम में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 एमवीए से बढ़ाकर 12.5 एमवीए कर दिया गया है। इससे विद्युत आपूर्ति पहले से बेहतर होगी। वहीं, कमलुवागांजा में एक अतिरिक्त 12.5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है, जबकि केडी चौराहा, फूलचौड़ और टीपी नगर में स्थापित 12.5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को भी अपग्रेड कर दिया गया है।
Nainital Electricity Crisis: लगातार बढ़ रही बिजली की खपत
अधीक्षण अभियंता के मुताबिक, लगातार बिजली की खपत बढ़ रही है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 28 प्रतिशत बिजली की मांग बढ़ी है। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले के अलग-अलग 14 बिजली घरों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिससे लाइनों में फॉल्ट आने पर जनता तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करा सके। इसके अलावा, लोगों को भी आवश्यक बिजली खर्च नहीं करने की सलाह दी जा रही है।
AIIMS में महिला नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ जड़ने वाले डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज
ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने के लिए लगे कूलर-पंखे
नवीन मिश्रा के मुताबिक, बिजली की अधिक खपत और गर्मी के चलते विद्युत उपकेंद्रों में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर अधिक गर्म होने के चलते ट्रिप कर जा रहे हैं, जिसको ठंडा करने के लिए कूलर और पंखे की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के कई और विद्युत उपकेंद्र हैं, जिनको अपग्रेड करने की कार्रवाई चल रही है। विद्युत उपकेंद्र अपग्रेड होने होने के बाद बिजली कटौती में कमी आएगी।
गुजरात में अटका Monsoon, कब होगी यूपी-बिहार में बारिश?