Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने सारे स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। पीएम मोदी से लेकर बीजेपी की सरकार वाले राज्य के सीएम पूरा जोर लगा रहे हैं। उत्तराखंड में लोकसभा की सातों सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, रविवार को यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुड़की में बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में जनसभा की।
यूपी सीएम योगी अदित्यनाथ जनसभा को संबोधित कर रहे थे कि अचानक उनकी नजर एक बच्चे पर पड़ी। बच्चा उनकी वेशभूषा में था और बिल्कुल ‘छोटा योगी’ लग रहा था। बच्चा गुलदस्ता लिए खड़ा हुआ था। उसको देखकर मंच से योगी आदित्यनाथ ने आवाज दी और बच्चे को ऊपर बुलाया। इसके बाद बच्चे ने उन्हें बुके भेंट किया और उनका आशीर्वाद लिया। रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में आया बच्चा चर्चा का विषय बन गया। सीएम योगी ने बच्चे को लखनऊ आने का न्योता भी दिया। योगी की वेशभूषा में बच्चे शौर्य ने बताया कि वह सीएम योगी से बहुत प्रेरित है और उनके जैसा बनना चाहता है। वहीं, बच्चे के पिता ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।