श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

IPL 2024: GT ने रोमांचक मैच में RR को हराया, राशिद खान बने हीरो

IPL 2024 rr vs gt

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक शानदार मुकाबला देखने के लिए मिला। इस मैच मे जीटी की टीम ने अंतिम गेंद तक चली बाजी को अपने नाम कर लिया। रोमांच के चरम पर पहुंचे इस मैच में जीटी को अंतिम गेंद पर दो रनों की दरकार थी। राशिद खान ने इस गेंद को चौके के लिए भेज कर राजस्थान रॉयल्स का लगातार चार जीत का सिलसिला तोड़ दिया।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन और रियान पराग के शानदार अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। संजू ने महज 38 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली और रियान पराग ने भी 48 गेंदों पर 76 रन जड़ दिए।

कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल ने दिए बड़े झटके

197 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर के जवाब में जीटी ने सधी हुई शुरुआत की। उसके ओपनिंग बल्लेबाजों साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 64 रन जोड़े। ऐसे में कुलदीप सेन ने अपनी तेज गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स की जो वापसी कराई वह काबिलेतारीफ रही।

कुलदीप ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे साई सुदर्शन को पगबाधा कर दिया। इसके बाद उन्होंने मैथ्यू वेड (4) और अभिनव मनोहर (1) को तुरंत बोल्ड करके आरआर को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने विजय शंकर को 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके गुजरात टाइटंस को एक और बड़ा झटका दिया।

शुभमन गिल की शानदार पारी

हालांकि एक छोर पर शुभमन गिल ने रन बनाकर राजस्थान को आसानी से मैच थाली में नहीं परोसा। गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया। गिल ने चहल की गेंद पर आउट होने से पहले 44 गेंदों पर 72 रनों की बेहतरीन पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

इसके बाद राहुल तेवतिया और शाहरुख खान जैसे दो बड़े हिटर की मौजूदगी में मैच रोमांचक हो गया। हालांकि आवेश खान ने इस जोड़ी को पहले ही तोड़कर राजस्थान की संभावित जीत को और करीब ला दिया। शाहरुख खान 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर पगबाधा हो गए। इसके बाद एक और खान आए- राशिद खान।

राशिद खान बने जीत के हीरो

राशिद और राहुल की जोड़ी ने तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाते हुए मैच के रोमांच को बढ़ा दिया। एक बड़ा स्कोर जो जीटी की पहुंच से दूर दिख रहा था वह देखते ही देखते 6 गेंदों पर 15 रन के करीब तक पहुंच गया। यहां से गुजरात जीत का दावेदार नजर आने लगा। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने पैनिक हालात में अभी तक रन लुटाए थे। अंतिम ओवर का जिम्मा आवेश खान को दिया गया।

राशिद ने इस ओवर की पहली गेंद को चौके के लिए भेज दिया। अब गुजरात की जीत पक्की नजर आ रही थी और रॉयल्स के सामने दबाव में बिखरती अपनी गेंदबाजी थी। अगली गेंद पर दो रन बने। अगली गेंद पर चौका लगा। इससे अगली गेंद पर एक रन बना। इससे अगली गेंद पर तेवतिया दो रन लेने के बाद रन आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान ने अंतिम गेंद को चौके के लिए भेज दिया। राशिद ने 11 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व