श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

T20 World Cup 2024: पूर्व स्पिनर ने रिंकू सिंह पर ये क्या कह दिया?

T20 World Cup 2024: पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि विश्व कप में हम जिस एक खिलाड़ी को मिस करेंगे, वह रिंकू सिंह है, क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है, जो हमारे लिए अकेले ही मैच जिता सकता है।
t20 world cup 2024 harbhajan singh rinku singh shresth uttarakhand

ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया जा चुका है। इस टीम में जहां ऋषभ पंत की वापसी हुई है तो वहीं मिडिल ऑर्डर के बैटर रिंकू सिंह को रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है। इस पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम को रिंकू सिंह की कमी खलेगी। इस दौरान उन्होंने टीम में चार स्पिनरों को शामिल करने पर भी आश्चर्य जताया।

‘हमारे पास एक तेज गेंदबाज की कमी है’

हरभजन सिंह ने कहा कि हमारी टीम की बल्लेबाजी अच्छी है। मेरे हिसाब से हमारे पास एक तेज गेंदबाज की कमी है। एक खिलाड़ी, जिसे हम मिस करेंगे, वह रिंकू सिंह है, क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है, जो हमारे लिए अकेले ही मैच जिता सकता है। वह 20 गेंदों में 60 रन का पीछा कर सकता है। मुझे लगता है कि चार स्पिनरों का चयन करना थोड़ा सा चकित करती हैं। मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं कि वे कप जीत कर ही आएं।

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में किया था डेब्यू

गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने अपना टी-20 डेब्यू 2023 में आयरलैंड के खिलाफ किया था, जिसके बाद उन्होंने 15 मैच में 11 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 89.00 की औसत से 176.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल टी-20 मैच जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

हालांकि, इस बार का आईपीएल रिंकू सिंह के लिए खास नहीं रहा है। उन्होंने 11 पारियों में 18.66 की औसत से सिर्फ 168 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन रहा। इसका मुख्य कारण फॉर्म की कमी या शीर्ष क्रम के अच्छे प्रदर्शन के कारण निचले क्रम में अवसरों की कमी हो सकता है।

4 स्पिनर के साथ नहीं खेलेगी भारतीय टीम

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम कभी भी एक मैच में चार स्पिनरों के साथ उतरेगी। रविंद्र जडेजा के हालिया फॉर्म को देखते हुए वह हमें मैदान में दिखेंगे। शायद उनके साथ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को मौका मिल सके। शायद हम एक मैच में तीन स्पिनर के साथ भी उतर सकते हैं।

1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा विश्वकप

टी20 विश्व कप 1 जून से 29 जून तक यूएसए और कैरेबियाई स्थानों पर खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में करेगा। इसके बाद 9 जून को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को अमेरिका और कनाडा से खेलेगा।

हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे यकीन है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगी। उनके खिलाफ हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और हमारी टीम भी उनकी अपेक्षा में बेहतर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सड़क दुर्घटना के बाद आईपीएल में वापसी कर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मेरे अनुसार, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए।

सैमसन को देना होगा मौका- हरभजन सिंह

पूर्व स्पिनर ने कहा कि ऋषभ पंत ने आईपीएल में अच्छा खेला। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की है, लेकिन संजू ने वास्तव में इस आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया है। मैं चाहता हूं कि उन्हें मौका मिले। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह 60 से 70 रन बना रहा है और अब वह पुराना संजू नहीं है, जो सिर्फ 30 और 40 रन बनाता हो, लेकिन पंत को वापस लाने में कोई जल्दी नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह भारत के लिए कुछ खास करेगा।

IPL 2024 में रिषभ पंत किया है अच्छा प्रदर्शन

पंत ने आईपीएल में कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 13 पारियों में 40.54 की औसत और 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए। उन्होंने 88* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन अर्द्धशतक भी बनाए। वह विकेट के पीछे भी शानदार दिखे थे, उन्होंने कुछ शानदार कैच लपके और शानदार स्टंपिंग की। दूसरी ओर, सैमसन ने 13 पारियों में 56.00 की औसत और 156.52 की स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतकों के साथ 504 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

pm narendra modi srinagar visit | modi targets congress |
‘जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हाथों में पत्थर...’, PM मोदी ने श्रीनगर में तीनों परिवारों पर बोला हमला
chamoli dm inspection | mahila base hospital simli |
डीएम ने महिला बेस अस्पताल की देखी व्यवस्थाएं, कमियों को तत्काल दूर करने के दिए निर्देश
cabinet minister ganesh joshi | cm pushkar singh dhami |
कैबिनेट मंत्री ने सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण, क्षतिग्रस्त मार्ग ठीक करने के दिए निर्देश
jp nadda | jp nadda Letter | congress | bjp |
नड्डा के पत्र से भाजपा और आरएसएस के संस्कार…कांग्रेस के नेताओं ने किया हमला
mathura train incident | goods train derailed in mathura |
मथुरा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी; कई ट्रेनें निरस्त
bjp leader mahendra bhatt | one nation one election |
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' देश के विकास में... महेंद्र भट्ट ने मोदी कैबिनेट के फैेसले को सराहा