Kainchi Dham Fair: उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम में नीम करौली बाबा के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हर साल 15 जून को कैंची धाम मंदिर की स्थापना पर मेला लगता है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी मेले में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बाहर से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के बीच कई दौर की बैठक भी हो चुकी है।
हल्द्वानी से कैंची धाम तक चलेगी शटल सेवा
आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर ने बताया कि पहली बार मेले (Kainchi Dham Fair) के मौके पर हल्द्वानी से कैंची धाम तक सीधी शटल सेवा चलाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शटल सेवा लगाए जाने की योजना है, जिसके तहत हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से शटल सेवा बस चलाई जाएगी।
14 और 15 को शटल सेवा का होगा संचालन
योजना के तहत बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को हल्द्वानी में रोक कर उनको शटल सेवा से मंदिर दर्शन के लिए भेजा जाएगा। योजना के तहत कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन के अलावा, अन्य निजी बसों को शटल सेवा के तहत लगाया जाएगा। मेले को देखते हुए 14 और 15 जून को शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा, भवाली से कैंची धाम मंदिर तक वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बाबा का दर्शन करने वाले श्रद्धालु टैक्सी शटल सेवा के अलावा बस शटल सेवा से मंदिर तक आ सकेंगे।
Chardham Yatra 2024: 10 जून तक नहीं होंगे VIP दर्शन, मुख्य सचिव ने दी जानकारी
विदेश से कैंची धाम आते हैं श्रद्धालु
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली में स्थित कैंची धाम मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। पिछले कुछ वर्षों से भारत के विख्यात लोग भी नीम करौली बाबा के दर्शन करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। ये बाबा की शक्ति ही है कि बहुत दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। विदेश से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां कैंची धाम पहुंच रही हैं।
Kedarnath Dham: हेली कंपनी के कर्मचारियों से यात्री ने की मारपीट