Ganesh Chaturthi 2024: त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार सभी त्योहारों में उत्साह देखने को मिल रहा है। 7 सितंबर से शुरू होने वाले गणपति महोत्सव को लेकर भी मूर्तिकार काफी आस लगाए बैठे थे, लेकिन इस बार मूर्तिकारों के चेहरे गणपति से पहले ही खिले हुए हैं। इस बार हरिद्वार में 500 से लेकर 80 हजार तक की मूर्तियां बनाई गई हैं। इसमें अब तक 90 प्रतिशत मूर्तियां बिक चुकी हैं।
हरिद्वार के परीडा मूर्तिकला केंद्र के कालीचरण परीडा ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार गणपति की मूर्ति को लेकर काफी उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार 90 प्रतिशत माल अभी तक बिक चुका है और जो 10 प्रतिशत माल बचा हुआ है, वह भी गणपति से पहले बिक जाएगा। उन्होंने बताया कि होली के बाद से ही गणपति की मूर्तियां बनानी शुरू कर दी गई थीं। कालीचरण ने बताया कि अभी छोटी मूर्तियां बची हैं, जोकि आखिरी दिनों में ही बिकती हैं।
यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी 2024 कब है? जानें बप्पा की कितनी बड़ी मूर्ति घर लाएं
कालीचरण परीडा ने बताया कि गणपति महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कई मूर्तियां इस बार अलग तरह की बनाई गई हैं। इसमें गणेश जी के बाल रूप और रामलला के रूप को ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। इन मूर्तियों की कीमत की शुरुआत 500 से लेकर 80 हजार रुपये तक की है। लोगों में भी गणेश महोत्सव को लेकर उत्साह है। उन्होंने बताया कि इस बार ज्यादातर ग्राहक बड़ी मूर्तियां लेना ही पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू, सीएम धामी बने पहले सदस्य