मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अयोध्या के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की। उन्होंने देहरादून से अयोध्या के लिए फलाइट का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं को यात्रा करने में आसानी होगी। देहरादून से अयोध्या का किराया भी 1999 रुपये रखा गया है। सीएम धामी ने अय़ोध्या के अलावा देहरादून-अमृतसर के लिए भी हवाई सेवा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इन उड़ानों से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पंतनगर से वाराणसी के लिए भी उड़ान शुरू की जाएगी। इसके शुरू होने से गढ़वाल औऱ कुमाऊं के तीन और शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएंगे। इन उड़ानों को एलाइंस एयर संचालित कर रहा है।
उड़ानों का किराया तय किया गया है। इसके बारे में नागरिक उड्डयन विभाग ने बताया कि आज से शुरू होने वाली उड़ानों का किराया तय कर दिया गया है। बताया कि अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का किराया 7006 रुपये है। इसमें छूट देने के बाद 20 मार्च तक केवल 1999 रुपये ही देने होंगे। विभाग ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने वालों को 5000 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। वहीं, देहरादून से अमृतसर का किराया 6 औऱ 7 मार्च को 1999 रुपये ही रहेगा। देहरादून से पंतनगर औऱ वाराणसी के लिए भी किराया 1999 रुपये रहेगा।
नागरिक उड्डयन विभाग ने बताया कि देहरादून से पंतनगर का किराया 4500 रुपये और पंतनगर से वाराणसी का किराया 6400 रुपये रखा गया है। इन दोनों जगहों पर फ्लाइट के उद्घाटन के बाद 23 मार्च से नियमित उड़ानें शुरू होंगी। ये उड़ानें मंगलवार, गुरुवार औऱ शनिवार से शुरू होंगी। अयोध्या के लिए हर हफ्ते सोमवार, बुधवार औऱ शुक्रवार को हवाई सेवा की सुविधा मिलेगा। यही नहीं, देहरादून से अमृतसर के लिए उड़ानें हर हफ्ते सोमवार, बुधवार औऱ शुक्रवार को जाएंगी। इन उड़ानों का किराया 4850 रुपये रखा गया है।
देहरादून से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट सुबह 9: 40 पर उड़ान भरेगी औऱ 11: 30 पर अयोध्या पहुंचेगी। वहीं, अयोध्या से फ्लाइट दोपहर 12:15 पर चलेगी औऱ दोपहर 1:55 पर देहरादून पहुंचेगी।