Eid Mubarak 2024: बुधवार को चांद के दीदार के बाद गुरुवार को ईद उल फितर का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है। खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने भी X पर पोस्ट कर देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी।