Cricketer Mashrafe Mortaza House Burned: बांग्लादेश में हिंसा के बीच तख्तापलट हो गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता जारी है। हाल ही में आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में हिंसा शुरू हुई और पीएम हसीना से इस्तीफे की मांग की जा रही थी। तख्तापलट होने के बाद भी देश के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही हैं।
पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर को जलाया गया
इसी बीच कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में आग लगा दी है। खुलना डिवीजन के नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद मुर्तजा इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनाव में लगातार दूसरी बार अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में जीते थे। प्रदर्शनकारियों ने नरैल में मशरफे मुर्तजा के मुख्य घर में आग लगा दी है।
पूर्व कप्तान से नाराज हैं प्रदर्शनकारी (Cricketer Mashrafe Mortaza House Burned)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के सांसद मुर्तजा बांग्लादेश में कथित नरसंहार और छात्रों की सामूहिक गिरफ्तारी पर चुप्पी साधे हुए थे, जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों अपना गुस्सा जाहिर किया है और उन्होंने पूर्व कप्तान के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा, लंदन जाने की खबर
मुर्तजा ने अपने लंबे क्रिकेट करियर में 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 390 विकेट लिए हैं और 2,955 रन बनाए हैं। वह सभी फॉर्मेट में 117 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं, जो उनके देश के लिए सबसे अधिक है।