CBSE Result 2024 : सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें उत्तराखंड में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। रुड़की की माउंट लिटेरा जी स्कूल की छात्रा सौम्या चौहान ने इंटरमीडिएट में 99.5 प्रतिशत अंक लाकर उत्तराखंड के देहरादून रीजन में टॉप किया है। सौम्या चौहान के पिता योगेश कुमार बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात हैं, जबकि सौम्या की मां पंकजलता चौहान सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं। इस दौरान सौम्या चौहान के टॉपर होने पर जहां सौम्या के परिजनों में खुशी की लहर है, वहीं स्कूल स्टाफ में भी उत्साह का माहौल है।
सौम्या चौहान ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। अब वह पत्रकारिता को अपना पेशा बनाएंगी, ताकि समाज के लिए कुछ कर सकें। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश देवरानी ने बताया कि आज यह ऐतिहासिक दिन है। सौम्या ने न केवल विद्यालय, बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। आज बड़े गर्व की बात है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। सभी बेटियों ने बेहतर परिणाम इस परीक्षा में दिए हैं, जो एक मिसाल है। सौम्या रुड़की की ही रहने वाली है।
इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। लड़कों के मुकाबले 6.4 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुई हैं। जी हां लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52% और लड़कों का पास प्रतिशत 85.12% रहा है। इस दौरान कई ऐसे छात्र भी हैं, जिनकी कंपार्टमेंट भी आई है। सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित होने की संभावना है। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 और यूपी के आठ जिलों के स्कूल आते हैं। आज सुबह पहले 12वीं का परिणाम जारी किया गया। इसके बाद 10वीं का परिणाम निकाला गया।
इस तरह चेक करें कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइमटेबल
- 1. सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- 2. फिर, होमपेज पर ‘मुख्य वेबसाइट’ विकल्प पर क्लिक करें।
- 3. ‘नवीनतम @ सीबीएसई’ अनुभाग पर जाएं और ‘सीबीएसई कंपार्टमेंट टाइम टेबल 2024’ लिंक ढूंढें।
- 4. सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट शीट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- 5. भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।