Woman Rape Accused Mukesh Bora: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की। हल्द्वानी के बीजेपी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 25 सितंबर तक बीजेपी का प्रथम चरण का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन के अनुरूप 19 जिले हैं और सभी जिलों के एक-एक मंडल में जाकर वह सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। इस बार प्रथम चरण में 30 लाख लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश बोरा के मामले में कहा कि भाजपा का कोई भी बड़ा नेता मुकेश बोरा को नहीं बचा रहा है। मामला न्यायालय में चल रहा है, न्यायालय के आदेश से ही मुकेश बोरा के घर में कुर्की हुई है। उन्होंने कहा कि मुकेश बोरा को पुलिस जल्द जेल के सलाखों के पीछे भेजेगी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की सबसे युवा सीएम के रूप में आतिशी ने ली शपथ, तीसरी महिला सीएम
मुकेश बोरा पर महिला से रेप करने और उसकी बच्ची से छेड़छाड़ करने के मामले में केस दर्ज है। मुके€श बोरा अभी फरार चल रहा है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। उसके आत्म समर्पण न करने पर उसके घर की कुर्की की गई है।
यह भी पढ़ें : दंगाइयों और विधायकों के वेतन भत्ते से जुड़े विधेयक को राज्यपाल ने दी मंजूरी