हरिद्वार में जंगली जानवरों का सड़क पर आना लगातार जारी है। सोमवार रात हरिद्वार की जगदीशपुर चौकी के पास हाथी दिखाई दिया तो लोगों के हाथ-पांव फूल गए। इस दौरान कुछ ने हिम्मत कर हाथी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार के भेल हॉस्पिटल के पास सड़क पर सोमवार रात ही एक विशालकाय अजगर जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इसका भी स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में दिखाई दिया कि हाथी आबादी वाले क्षेत्र में आकर घूम रहा है। हाथी को इस तरह घूमता देखकर लोग दहशत में आ गए। लोग इधर-उधर भागने लगे। हाथी को देखकर लोगों ने अपनी गाड़ियां दूसरे रास्ते की तरफ मोड़ ली तो कई गाड़ी के पीछे छिप गए। इस दौरान कुछ लोगों ने हाथी के इस तरह टहलने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं, भेल हॉस्पिटल के पास सड़क पर अजगर आने से हड़कंप मच गया। लोगों ने अजगर के सड़क पर आने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
इस दोनों वीडियो को लेकर हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, वीडियो कब का है यह पता नहीं है। लेकिन, वीडियो हरिद्वार का ही है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण हरिद्वार रेंज क्षेत्र में क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है, जो लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रहती है। जहां भी सूचना प्राप्त होती है, वह तुरंत मौके पर पहुंचती है।