Corruption in Uttarkashi Jal Jeevan Mission: उत्तरकाशी में जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
गांव बचाओ आंदोलन के तहत उत्तरकाशी के दर्जनों गांवों के लोग पिछले 150 दिनों से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल हर घर नल यानी जल जीवन मिशन में उत्तरकाशी में बड़ा घोटाला हुआ है।
यह भी पढ़ें : बाबा श्याम जन्मोत्सव पर काटा 21 किलो ड्राई फ्रूट से बना केक, मस्ती में झूमे श्यामप्रेमी
ग्रामीणों का कहना है कि इसमें केवल कागजों में पाइप लाइन बिछाकर भुगतान किया गया है। ऐसे में बार-बार लिखित देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के बजाय आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। ऐसे में इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाईं जानी चाहिए अन्यथा ग्रामीण कोर्ट की शरण में जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Gairsain: सुबह-सुबह विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकले सीएम धामी, लिया फीडबैक