Mussoorie Valmiki Jayanti: मसूरी में वाल्मीकि समाज उत्थान सभा ने वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर मसूरी लाइब्रेरी कैंपटी रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मसूरी सनातन धर्म मंदिर से गांधी चौक तक भगवान वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें वाल्मीकि और सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लेते हुए भाईचारे का संदेश दिया।
वाल्मीकि जयंती में निकाली गई शोभायात्रा में विभिन्न भगवानों पर प्रदर्शित झांकियां निकाली गईं। इसमें भगवान शिव बारात के साथ भगवान राम और लव कुश का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में भगवान शिव का तांडव और राधा कृष्ण के नृत्य के साथ-साथ विभिन्न भगवानों पर प्रदर्शित झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
महर्षि वाल्मीकि की जयंती को लेकर मसूरी में लोगों में काफी उत्साह रहा। इस मौके पर सभी समाज के लोगों ने भगवान वाल्मीकि की पूजा कर आशीर्वाद लिया। मसूरी वाल्मीकि समाज उत्थान के महामंत्री सोनू सुध और सदस्य सुरेन्द्र पाल ने कहा कि मसूरी में वाल्मीकि जयंती को सभी वर्ग और धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, बोर्ड का बड़ा फैसला
वाल्मीकि जयंती के दिन सभी समाज के लोग भगवान वाल्मीकि की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में आजादी के समय से भगवान वाल्मीकि की जयंती पर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें मसूरी के साथ मसूरी के आसपास के गांव के लोग शिरकत करते हैं।
यह भी पढ़ें : अफसर हमारी ही नहीं सुनते.. जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों का फूटा गुस्सा