Uttarkashi Teachers Transfer Counseling Case : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए हुई काउंसलिंग में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। उत्तरकाशी में शिक्षकों के अनिवार्य स्थानांतरण को लेकर उत्तरकाशी में आयोजित की गई काउंसलिंग का राजकीय प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों ने विरोध किया है।
शिक्षकों ने डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर काउंसलिंग की मजिस्ट्रेटी जांच कर निरस्त करने की मांग की है। शिक्षकों का आरोप है कि शासनादेश का उल्लंघन कर कुछ चहेतों को लाभ पहुंचाकर पूर्व में दिए गए विकल्पों के आधार पर ही विद्यालय आवंटित किए गए हैं, जो शासनादेश के विरुद्ध है। वहीं, इस प्रक्रिया के तहत उत्तरकाशी के सभी 12 मॉडल विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले भी किए जा रहे हैं। ऐसे में इन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के साथ कुछ विद्यालय शिक्षकविहीन हो सकते हैं। इसका कारण इन मॉडल विद्यालय की 2023 शिक्षक चयन प्रक्रिया कोर्ट में विचाराधीन है। अभिभावकों ने भी शिक्षकों के ट्रांसफर की सूचना पर विरोध जताया है।
यह भी देखें : … तो नेता क्या गोलगप्पे बेचेगा? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर भड़कीं कंगना
सहायक अध्यापक चंदन सिंह कुंडरा ने कहा कि राजकीय आदर्श विद्य़ालय उत्तरकाशी के सभी शिक्षकों को सामान्य शिक्षकों की भांति स्थानांतरण एक्ट में डाला गया है। इससे अधिकतर राजकीय आदर्श विद्य़ालय शिक्षकविहीन हो गए हैं। इससे यहां की शिक्षण व्यवस्था चरमरा गई है। राजकीय आदर्श विद्य़ालयों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
यह भी देखें : रोपवे से जोड़ा जाएगा यमुनोत्री धाम, जल्द शुरू होगा काम