Uttarkashi District Planning Committee Meeting : उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला योजना समिति ने चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना के लिए 76 करोड़ 57 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करने की अनुमति प्रदान की गई। इस बार की जिला योजना का आकार पिछले साल की तुलना में 8.04 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला योजना की संरचना के लिए जिला योजना समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जिला योजना के प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए सदस्यों की सहमति से विभागवार प्रस्तावित प्रारूप पर अनुमोदन लिया। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित रूप से योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जन-प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों पर तत्परता से कार्रवाई की जाय। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता द्वारा स्थलीय निरीक्षण न किए जाने की एक सदस्य की शिकायत पर संबंधित अभियंता का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए कहा कि लघु सिंचाई विभाग को उसकी क्षमता के हिसाब से ही कार्य आवंटित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने शहीद श्रीदेव सुमन को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत
जिला योजना समिति की बैठक में 28 विभागों के लिए चालू वर्ष की जिला योजना में कुल 7657 लाख रुपये का परिव्यय अनुमोदित करते हुए वचनबद्ध मदों एवं चालू योजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त करने की अनुमति प्रदान की गई। जिला योजना का पिछले साल का परिव्यय 7087.28 लाख रुपये था। इस प्रकार इस साल की जिला योजना के परिव्यय में कुल 569.72 लाख रुपये की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें : 22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का सीएम ने किया शुभारंभ