Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में आज हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दोपहर बाद देहरादून, मसूरी, धनोल्टी चकराता समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई है। जिससे देहरादून का तापमान नीचे लुढ़क गया है। वहीं गर्म हवाओं से भी लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने से आने वाले दिनों में भी लोगों को प्रचंड गर्मी और गर्म हवाओं से राहत मिलेगी।
प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के लिए प्री-मानसून की बारिश का होना बहुत जरूरी है, लेकिन इस सीजन में एक दो दिन को छोड़कर राज्य में बारिश न होने से रिकॉर्डतोड़ गर्मी दर्ज की गई। लेकिन आज हुई बारिश गर्मी से राहत दिलाने के साथ तापमान को भी कम करने का काम करेगी।
चमोली में कल हुई थी बारिश
उत्तराखंड के चमोली में कल दोपहर बाद जमकर बारिश हुई थी। बारिश होने से चमोली वासियों को बहुत राहत मिली है। कल भी राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर मूसलाधार बारिश हुई थी।
बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत
प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा था। कल और आज हुई बारिश ने प्रदेशवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही थी। आज हुई बारिश से जहां अब तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी, वहीं लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से भी काफी सुकून मिलेगा।
देहरादून में तेज हवाओं से कई इलाकों में सड़क पर गिरा पेड़
देहरादून में दोपहरा बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। नयागांव में सड़क पर चलती दो गाड़ियों पर विशाल पेड़ गिर गया। गनीमत यह रही कि गाड़ियों में सवार लोगों को कोई चोट नहीं पहुंची।