Uttarakhand Water Crisis : हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बुधवार को जिला योजना की बैठक हुई। बैठक में मानसून, सड़क निर्माण, पानी और बिजली जैसी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने सड़क के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने और जिले भर में पानी की किल्लत की समस्या को जल्द खत्म करने के आदेश दिए। बैठक में भाजपा विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस विधायक ममता राकेश, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, फुरकान अहमद, बसपा विधायक मोहमद शहजाद सहित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हरिद्वार जनपद की जिला वार्षिक बैठक में शासन द्वारा वर्ष 2024-25 की प्रति व्यक्ति धनराशि में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 67 करोड़ 35 लाख रुपये की धनराशि निर्धारित क गई। इससे जनपद में विकास कार्य कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में गर्मी के चलते पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को आदेश दिया गया है। विधायकों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके निराकण के आदेशा भी दिए गए। इसी के साथ निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर भी सख्त आदेश दिए गए हैं।
गर्मी के कारण इन दिनों हो रही बिजली कटौती को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि अधिकारियों को इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कहा कि जिन स्थानों पर आपातकाल में बिजली की आवश्यकता होती है, वहां पर वैकल्पिक बिजली के लिए भी कहा गया है। वहीं, हरिद्वार में लगातार वीकेंड पर लग रहे जाम को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्लान पर विचार किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड पर हरिद्वार में जाम नहीं लगेगा।
आर्ट गैलरी की देख-रेख न होने पर मंत्री ने जताई नाराजगी
प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर समकालीन आर्ट गैलरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उसकी उचित देख-रेख न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए संस्कृति विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वहां पर साफ-सफाई का प्रबंध करने के साथ-साथ धरोहरों का संरक्षण किया जाए। मंत्री ने कहा कि उत्तर आर्ट गैलरी का उद्देश्य उत्तराखंड के चित्रकारों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच देना है। वहीं, महाराज ने औचक निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपस्थित संस्कृति विभाग के सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल और संस्कृति निदेशक बीना भट्ट को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा आर्ट गैलरी को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक उसमें कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है। इसलिए तत्काल प्रभाव से आर्ट गैलरी का समुचित संरक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए।
जिले के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये मंजूर
हल्द्वानी में जिले की प्रभारी व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक हुई। इसमें जिले के विभागों में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 70 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर सहमति बनी। बैठक में प्रभारी मंत्री के सामने हल्द्वानी के बेस अस्पताल में पानी की कमी से डायलिसिस के मरीजों की परेशानी का मामला भी उठा। इसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को इस तरह के गंभीर मामलों के तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी भी दी कि इस तरह की शिकायत उन तक न पहुंचे। ऐसी शिकायतों का निस्तारण पहले ही हो जाना चाहिए।
बड़कोट में पेयजल संकट को लेकर लोगों का धरना जारी
नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट में पेयजल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पानी का टैंकर आने से पहले ही खाली बाल्टियों के साथ लोग लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर पानी का इंतजार कर रहे हैं। इधर, तहसील परिसर बडकोट में पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए धरना आज 14वें दिन भी जारी रहा। नगर के वार्ड एक के लोग भारी संख्या में समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे। पेयजल संकट खत्म करने को लेकर आंदोलकारियों की पेयजल पंपिंग योजना की मांग को लेकर बडकोट के लोग धरने पर डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारी स्वीकृति न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं।