Uttarakhand Voter List : मसूरी में उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद मसूरी नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची से नाम काटने को लेकर बुधवार को काफी लोगों ने विरोध किया था। इस मामले में दो गुटों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। इस पर पूर्व सभासद मनीषा खरोला के पति परमवीर खरोला ने मसूरी कोतवाली में नरेश मल्ल और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में परमवीर खरोला ने कहा कि नरेश मल्ल द्वारा उनको गोली से जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची में उनके वार्ड में करीब 300 नाम फर्जी तरीके से दर्ज कराए गए हैं, जिनको उनके द्वारा चुनौती दी गई थी। इसकी हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद मसूरी एसडीएम द्वारा सुनवाई की जा रही है और इसी से परेशान होकर नरेश मल्ल और उसके कुछ साथी बौखला गए हैं। बुधवार को नगर पालिका परिषद में सुनवाई के दौरान नरेश मल्ल और उसके कुछ साथियों द्वारा उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई। उनको गोली से मारने की धमकी दी गई, जिसकी उन्होंने मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कर नरेश मल्ल और अज्ञातों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
वहीं, दूसरी ओर नरेश मल्ल ने बताया कि उनके द्वारा परमवीर खरोला को किसी प्रकार की कोई जान से मारने की धमकी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि परमवीर खरोला से उनका पुराना लेन-देन चल रहा है। इसको लेकर परमवीर खरोला झूठा षड्यंत्र रचकर उनको फंसाने की कोशिश कर रहा है, जिससे वह परमवीर से लेन-देन की बात न कर सके। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी परमवीर खरोला के खिलाफ मसूरी पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों को ले लिया गया है। दोनों पक्षों की जांच की जा रही है।