Uttarakhand Swachhta Pakhwada: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में पौड़ी के परसुंडाखाल बाजार में स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद पौड़ी के सबसे अधिक गंदगी वाले सौ स्थानों को चिह्नित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि इन चिह्नित स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया जाएगा। विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रैली के माध्यम से अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : आईआईटी रुड़की की तानाशाही के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला
स्वछता कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने परसुंडाखाल के व्यापार सभा के अध्यक्ष व बाजार के स्थानीय दुकानदारों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने में सहयोग देने की अपील की।
यह भी पढ़ें : यूपी-बिहार और दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, दिवाली पर इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें