Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव कमियां होने के कारण विभागों को वापस कर दिए हैं। आयोग ने इनमें फिर से बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अलग-अलग विभागों ने 5000 पदों पर भर्तियों के लिए प्रस्ताव भेजे हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रस्ताव लौटाने की वजह आंदोलनकारी आरक्षण है। प्रस्ताव में आंदोलनकारी आरक्षण के लिए निर्धारण फिर से करना होगा। इसके अलावा कई विभागों के प्रस्तावों में कई और कमियां हैं, जिसकी वजह से उनको लौटाया गया। सभी प्रस्तावों में कमियां दूर होने के बाद आयोग रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञप्तियां जारी करेगा।
इन विभागों के प्रस्ताव किए गए वापस
भर्ती का नाम पदों की संख्या
पुलिस कॉन्स्टेबल 2000
वन आरक्षी 600
वन दरोगा 84
नलकूप चालक 201
सींचपाल 226
मेट (सिंचाई विभाग) 268
स्पेशल टाइगर गार्ड 81
हवलदार प्रशिक्षक 24
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021 का परिणाम हुआ जारी, आशीष जोशी ने किया टॉप
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अप्रैल 2022 से लेकर अब तक 4600 पदों पर भर्तियां की जा चुकी है। इसकी चयन लिस्ट सभी विभागों को भेजी जा चुकी है। अब एलटी भर्ती, वन स्केलर भर्ती, आबकारी निरीक्षक, परिवहन आरक्षी, वाहन चालक भर्ती और सहायक भंडारी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इन सभी के लिए प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने की पहल, 186 गांवों को बांटे गए जड़ी-बूटी के पौधे