श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

उत्तराखंड में थूक जिहाद पर सीएम धामी सख्त, देवभूमि में नहीं चलेगा कोई भी जिहाद


Uttarakhand Spit Jihad: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में धर्मांतरण, अतिक्रमण, भूमि जिहाद और थूक जिहाद नहीं चलेगा। इसे रोकने के लिए सीएम ने समाज के पढ़े-लिखे वर्ग से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, जहां सब मिल-जुलकर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर धर्मांतरण नहीं चलेगा, अतिक्रमण नहीं चलेगा और लैंड (भूमि) जिहाद नहीं चलेगा। उत्तराखंड में कुछ लोग थूक जिहाद कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के अंदर थूक जिहाद नहीं चलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समाज के अंदर खराब चीजों को रोकने के लिए पढ़े-लिखे लोगों को आगे आना चाहिए। जो गलत चीज है, वह बर्दाश्त नहीं होगी।

उत्तराखंड में यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। हाल में पर्यटक नगरी मसूरी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के निवासी दो भाई नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकने और उस चाय को ग्राहकों को पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कठोर, लेकिन जरूरी निर्णय ले रही है। उन्होंने सख्त नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून आदि का जिक्र किया और कहा कि जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी लागू होने जा रही है।

विश्व मानक दिवस कार्यक्रम में सीएम धामी ने की शिरकत

हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित विश्व मानक दिवस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए मानक ब्यूरो बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। क्योंकि, भारतीय उत्पाद केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही न हो, बल्कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर से भी ऊंचे स्तर के हो। इसमें सिर्फ मानक ब्यूरो ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

सीएम धामी के बयान का कैबिनेट मंत्री ने किया समर्थन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा थूक जिहाद को लेकर जिस तरीके से बयान दिया गया है, उसका समर्थन धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी करते हुए नजर आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस भी निर्णय को लेकर सख्त नजर आते हैं, उस पर कड़ी कार्रवाई देखने को मिलती है। जिस तरीके से लैंड जिहाद के मामले में मुख्यमंत्री धामी ने कार्रवाई की उसके आंकड़े पूरे प्रदेश के सामने हैं।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश हो वर्जित, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने की मांग

उन्होंने कहा कि अब थूक जिहाद के जिस तरीके से मामले सामने आ रहे हैं, उसे देवभूमि से मिटाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। इससे उन लोगों को समझ जाना चाहिए जो इस तरीके से थूक जिहाद में शामिल है कि वह संभल जाएं। वरना कड़ी कार्रवाई ऐसे लोगों पर होगी।

यह भी पढ़ें : प्रवासियों को सम्मानित करेगी धामी सरकार, 9 नवंबर को होगा सम्मेलन


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

uttarakhand prepaid meter | congress protest in uttarakhand |
उत्तराखंड में प्रीपेड मीटर के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, निकाला जुलूस
baba siddiqui death case | new disclose in baba siddiqui death |
बाबा सिद्दीकी मौत मामले में बड़ा खुलासा, बेटा भी था बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में
dhami 44
उत्तराखंड में थूक जिहाद पर सीएम धामी सख्त, देवभूमि में नहीं चलेगा कोई भी जिहाद
bahraich violence | violence in durga idol immersion |
Bahraich Violence: प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
haridwar district jail | uttarakhand police |
हरिद्वार जिला कारागार से कैदियों के भाग जाने मामले में 6 कार्मिक निलंबित
prisoner escapes from haridwar jail | haridwar jail |
हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदियों के फरार होने से मचा हड़कंप, जेल प्रशासन की लापरवाही