Uttarakhand Seva Diwas: सेवा दिवस के अवसर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान और पौड़ी विधायक राजकुमार ने अस्पताल में मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद फल वितरित किए गए। डीएम पौड़ी ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस और सेवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में आज स्वच्छता अभियान में जरूरतमंद और वृद्ध 21 लोगों को विकास भवन परिसर में फल और कंबल वितरण किए गए।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यहां पर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के साथ ही उन्हें फल वितरित किए गए। साथ ही आज सेवा दिवस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह भी पढ़ें : CM धामी ने देहरादून की सड़कों पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
कार्यक्रम में विकास भवन के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और उद्यान अधिकारी के कार्यालय के पास गंदगी होने पर दोनों अधिकारियों के चालान काटने के निर्देश डीएम की ओर से जारी कर दिए गए।
यह भी पढ़ें : IAS मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता पर संघ नाराज, सचिवालय संघ आज करेगा कार्य बहिष्कार